शहीद के बेटे की टी शर्ट पर पिता की नेम प्लेट देख अमित शाह बोले-अरशद की वीरता पर गर्व
कश्मीर घाटी के दो दिवसीय दौरे के आखरी दिन वीरवार की सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारी शहीद अरशद अहमद खान के घर पहुंचे और उनके परिवार को आश्वासन दिया कि सरकार उनकी पूरी देखभाल करेगी।
परिजनों से मुलाकात के दौरान कहा कि पूरे देश को अरशद खान की वीरता पर गर्व है। इस दौरान परिवार के साथ मौजूद शहीद का बेटा अबुहान खान(5) अपनी छाती पर पिता की नेम प्लेट लगाए दिखा।
शाह श्रीनगर के सिविल लाइन एरिया स्थित बाल गार्डेन इलाके में खान के घर अन्य आला अधिकारियों के साथ पहुंचे थे। उन्होंने वहां शहीद के माता-पिता मुश्ताक अहमद खान और महबूबा बेगम, पत्नी, भाई और बच्चों अबुहान खान (5) वर्ष और दामिन खान (18 माह)से मुलाकात की। शाह ने कहा कि पूरे देश को अरशद खान की वीरता पर गर्व है।
पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री ने शहीद इंस्पेक्टर अरशद खान के शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। और उन्होंने राज्य सरकार में नौकरी के लिए शहीद की पत्नी को एक नियुक्ति पत्र भी सौंपा जोकि शहीद के छोटे बेटे दामिन के हाथों में दिखा।