अच्छी खबर: रसोई गैस सिलेंडर की कीमत हो सकती है कम
घरेलू रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है। रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी आ सकती है। गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत कम हो सकती है। केंद्र सरकार सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर पर भी उपभोक्ताओं को कुछ राहत दे सकती है।
रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराने वाली सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियां हार महीने की एक तारीख को दाम तय करती हैं। पिछले कुछ महीने में रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि का रुझान था। पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी गैस की कीमतों में आई कमी का फायदा उपभोक्ताओं को मिल सकता है। गैस कंपनियां के 19 किलो के वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर की कीमत पर सबसे अधिक असर पड़ेगा।
रसोई गैस की कीमतों में संभावित कमी को देखते हुए गैस एजेंसियां जहां गैस कंपनियों को दिया गया अपना ऑर्डर निरस्त कर रही हैं। वही कई गैस एजेंसियों की शिकायत है कि उन्हें मांग से अधिक गैस भेजी गई है। इस सबके बीच गैस की कीमत कम होती है तो इसका सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलेगा।
रसोई गैस की कीमत (इंडेन, दिल्ली)
– घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (सब्सिडी) – 497.37 रुपये
– घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (बिना सब्सिडी) – 737.50 रुपये
– वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए गैस सिलेंडर – 1328 रुपये