ममता सरकार को SC का अवमानना नोटिस, पूछा- मीम्स बनाने वाली BJP वर्कर को तुरंत क्यों नहीं किया रिहा
सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को अवमानना का नोटिस जारी किया है. यह नोटिस पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मीम पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार भाजपा कार्यकर्ता की रिहाई में देरी को लेकर दायर अवमानना याचिका पर जारी हुआ है. शीर्ष अदालत ने पश्चिम बंगाल सरकार से पूछा है कि मई में उसके आदेश के बाद भी भाजपा कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को तुरंत रिहा क्यों नहीं किया गया.
प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने प्रियंका शर्मा के भाई राजीब शर्मा द्वारा दायर अवमानना याचिका पर राज्य सरकार और अन्य को नोटिस जारी किया है. भाजपा युवा मोर्चा की नेता प्रियंका शर्मा को पश्चिम बंगाल पुलिस ने 10 मई को गिरफ्तार किया था. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (अवमानना) और सूचना एवं प्रौद्योगिकी कानून के प्रावधानों के आरोपों में मामला दर्ज किया गया था.