Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियोसाहित्य

ट्रेनों में वेटिंग से बढ़ने लगा विमान का किराया, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

लखनऊ,  दीपावली पर 120 दिन पहले ट्रेनों का आरक्षण शुरू होते ही दिल्ली की ट्रेनें फुल हो गई हैं। दिल्ली की ट्रेनों की सभी क्लास में वेटिंग शुरू हो गई है। जबकि मुंबई की ट्रेनों की एसी क्लास में भी वेटिंग है। ऐसे में विमानों में सीटों की अधिक डिमांड बढ़ रही है। विमानों का किराया भी अब हर सीट के साथ बढऩे लगा है। इसका सबसे अधिक असर मुंबई के विमानों के किराए पर पड़ा है।

दरअसल इस साल 27 अक्टूबर को दीपावली है। दीपावली रविवार के दिन है। लिहाजा वापसी के लिए 29 अक्टूबर की ट्रेनों में अधिक मारामारी है। शताब्दी एक्सप्रेस को छोड़कर दिल्ली जाने वाली लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, कैफियात एक्सप्रेस, पदमावत एक्सप्रेस, फैजाबाद-दिल्ली एक्सप्रेस सहित सभी ट्रेनों की स्लीपर और एसी क्लास में वेटिंग आ गई है।

वीआइपी ट्रेन लखनऊ मेल की स्लीपर क्लास में वेटिंग 49, एसी थर्ड में 66 और एसी सेकेंड में वेटिंग 26 हो गई है। जबकि 12429 एसी एक्सप्रेस की एसी थर्ड में वेटिंग 103 और एसी सेकेंड की वेटिंग 49 हो गई है। लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस, कुशीनगर और लखनऊ एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर क्लास में कई सीटें खाली हैं। लेकिन एसी क्लास में तीन नवंबर तक वेटिंग 115 से अधिक हो गई है। एसी क्लास के यात्रियों को वेटिंग टिकट मिलने पर अब वह विमानों में बुकिंग करवा रहे हैं। जिस कारण लखनऊ से हैदराबाद का विमान का जो टिकट 27 अक्टूबर तक 3100 रुपये का है वह 28 अक्टूबर को 4400 रुपये का हो गया है। मुंबई का टिकट भी 27 अक्टूबर तक  4460 रुपये के करीब है। जबकि यह अगले दिन बढ़कर आठ हजार से अधिक का हो गया है।

 

29 अक्टूबर को विमान का किराया

शहर  -किराया

मुंबई –  8264

दिल्ली -4650

बेंगलूर -6096

कोलकाता-5710

पुणे    -6923

हैदराबाद -4400

Related Articles

Back to top button