दिल्लीः लोकनायक अस्पताल में डॉक्टर से मारपीट, आज से हड़ताल का एलान

रविवार देर रात दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में एक डॉक्टर से मारपीट के बाद हंगामा खड़ा हो गया। गुस्साए डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया और सोमवार से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात करीब साढ़े 11 बजे आपातकालीन वार्ड में उपचार को लेकर एक मरीज के तीमारदारों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ा और ड्यूटी पर मौजूद मेडिसिन विभाग के डॉ. सऊद मलिक पर हमला बोल दिया।
इस घटना में डॉ. मलिक के पेट, गले, सिर और चेहरे पर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद आरडीए ने सोमवार को हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया। सोमवार को लोकनायक अस्पताल में ओपीडी, ओटी इत्यादि बंद रह सकती हैं।
बताया जा रहा है कि हड़ताल में जीबी पंत अस्पताल के डॉक्टर भी शामिल होंगे। मारपीट की घटना के बाद आरडीए ने प्रबंधन को पत्र लिख चिंता जताई है कि पिछले सप्ताह में दो बार मारपीट की घटना हो चुकी है।
आरोपी की गिरफ्तारी तक हड़ताल जारी रहेगी। देर रात खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई शुरू हो चुकी थी। सुबह अस्पताल प्रबंधन की ओर से लिखित शिकायत भी पुलिस को दी जा सकती है।