Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियोसाहित्य

ऐक्‍शन थ्रिलर ‘धाकड़’ का नया पोस्‍टर रिलीज, ऐक्‍शन मोड में दिखीं कंगना

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस कंगना रनौत की आने वाली ऐक्शन थ्रिलर फिल्‍म ‘धाकड़’ का नया पोस्‍टर रिलीज हो गया है। इस पोस्‍टर में कंगना ऐक्‍शन मोड में नजर आ रही हैं। उनके दोनों हाथों में गन दिख रही है और इससे पहले उन्‍हें इस अवतार में नहीं देखा गया है।

डायरेक्‍टर रजनीश ‘रेजी’ घई और प्रड्यूसर सोहेल मकलई की इस फिल्‍म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में शुरू होगी। फिल्‍म 2020 में दीवाली के मौके पर रिलीज होगी।

 

बीते दिनों फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा था, ‘मेरा करियर केवल मेरा सफर नहीं है बल्कि यह इंडियन सिनेमा का भी सफर है। यह बॉलिवुड की पहली और अपनी तरह की महिला-प्रधान ऐक्शन फिल्म है। यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है और इसे फेस्टिवल सीजन में रिलीज किया जाएगा।’

के मौके पर रिलीज होगी।

 

बीते दिनों फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा था, ‘मेरा करियर केवल मेरा सफर नहीं है बल्कि यह इंडियन सिनेमा का भी सफर है। यह बॉलिवुड की पहली और अपनी तरह की महिला-प्रधान ऐक्शन फिल्म है। यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई जा रही है और इसे फेस्टिवल सीजन में रिलीज किया जाएगा।’

 

 

कंगना ने आगे कहा था, ‘अगर यह सफल रही तो हम महिलाओं को फिल्मों में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना होगा। यह हमारा ड्रीम प्रॉजेक्ट है और मैं इसमें काम करने का और इंतजार नहीं कर सकती हूं।’

 

इस फिल्म के साथ स्क्रीनराइटर रितेश शाह पहली बार कंगना रनौत के साथ काम करने जा रहे हैं जिन्‍होंने ‘कहानी’ और ‘पिंक’ जैसी फिल्मों के लिए काम किया है। वहीं, फिल्म के बारे में डायरेक्टर रेजी ने कहा था कि वह ऐक्टर के तौर पर कंगना की तरक्की को देख रहे हैं और उन्हें ऐसा लगता है कि कंगना ही इस फिल्म के लिए पर्फेक्ट हैं।

 

जानकारी के मुताबिक, फिल्म की टीम किसी बड़े हॉलिवुड ऐक्शन डायरेक्टर की मदद लेने का प्लान बना रही है। इसकी शूटिंग भारत के अलावा साउथ ईस्ट एशिया, मिडिल ईस्‍ट और यूरोप में की जाएगी।

 

Related Articles

Back to top button