#बड़ा हादसा: चारबाग के एसएसजे और विराट होटल में लगी भीषण आग, चारो तरफ मचा हडकंप
लखनऊ के चारबाग स्थित एसएसजे इंटरनेशनल होटल में मंगलवार तड़के अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में आग ने बगल में स्थित विराट होटल को भी अपनी जद में ले लिया। हादसे में अभी तक चार लोगों की मौत की सूचना है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना के करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी हैं।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम को 6 बजे सूचना दी गई लेकिन टीम 7:30 बजे मौके पर पहुंची और तब तक दोनों होटल पूरी तरह राख हो चुके थे। होटल में फंसे लोगों को जब तक टीम निकालती तब तक कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। तत्काल उन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब डेढ़ घंटे बाद एसएसजे होटल के एक कमरे से टीम ने बुरी तरह झुलसे व्यक्ति को निकाला लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। इसके बाद एसएसजे और विराट होटल से एक-एक कर तीन और शव निकाले गए। अभी और भी कई लोगों के अंदर फंसे होने की संभावना जताई जा रही है। रेस्क्यू टीम लोगों को निकालने में जुटी है।