भारतीय सेना ने लौटाया पाकिस्तान से बहकर आए बच्चे का शव
सात साल के बच्चे का शव पाकिस्तान से बहकर भारत के एक गांव आ गया था. जिसे भारतीय सेना ने बरामद किया और बाद में उसे पाकिस्तान सेना को सौंप दिया. इस ख़बर को इंडियन एक्सप्रेस ने सबसे प्रमुख ख़बर के तौर पर प्रकाशित किया है.
सात साल के इस बच्चे का नाम आबिद शेख था. दिल छू लेने वाली ये घटना उत्तरी कश्मीर के गुरेज़ घाटी के अचूरा गांव की है. पूर्व विधायक नज़ीर अहमद गुरेज़ी कहते हैं कि उन्होंने ऐसा कुछ पहले कभी नहीं देखा.
यह घटना मंगलवार की है जब अचूरा गांव के कुछ लोगों ने देखा कि किशनगंगा नदी में एक शव तैर रहा है.
कुछ ही घंटों में उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के गिलगित-बालिस्तान के मिनिमार्ग अस्तूर गांव के एक फ़ेसबुक पेज पर एक लापता बच्चे की तस्वीर पोस्ट की गई है. इसके अलावा फ़ेसबुक पर ही एक वीडियो भी पोस्ट किया गया था जिसमें पीड़ित परिवार ने बच्चे को वापस कर देने का आग्रह किया था.
बांदिपोरा के डिप्टी कमीश्नर के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि जैसे ही उन्हें इस मामले के बारे में पता चला उन्होंने सेना को सूचित किया. इसके बाद गुरुवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान को शव सौंप दिया.