भूमि और कार्तिक ने लखनऊ में शुरू की ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग
कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे की मच अवेटेड फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ की शूटिंग लखनऊ में शुरू हो गई है। बता दें कि भूमि पेडनेकर मंगलवार से फिल्म की शूटिंग कर रही हैं जबकि कार्तिक आर्यन ने गुरुवार शाम को कास्ट और क्रू के साथ शामिल हुए। यह फिल्म 1978 में आई संजीव कुमार रंजीता कौर और विद्या सिन्हा की फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ का रीमेक है।
लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद कार्तिक आर्यन ने कहा कि यहां मौसम काफी अच्छा है। उम्मीद है कि मौसम ऐसे ही शानदार रहेगा। मैं पहले कुछ दिनों के लिए लखनऊ आया था। मुझे उम्मीद है कि यहां हमारी फिल्म की शूटिंग अच्छी होगी और हम यहां शूटिंग का आनंद ले सकते हैं।
भूमि पेडनेकर ने गुरुवार को हजरतगंज के एक भोजनालय में शूटिंग की, जबकि कार्तिक आर्यन ने शुक्रवार की सुबह पोस्ट मास्टर जनरल ऑफिस में गाने की शूटिंग की।
वहीं, अनन्या पांडे का शूटिंग में शामिल होना बाकी है। वह फिल्म में रंजीता कौर की भूमिका वाले रोल में नजर आएंगी। तीनों अगस्त के आखिर तक लखनऊ में रहेंगे और शहर के अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग करेंगे।