Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियोसाहित्य

योगी आदित्यनाथ सरकार ने नौ जिलों में डीएम बदले, 26 IAS अफसरों का तबादला

लखनऊ,  खनन घोटाला में सीबीआइ जांच में फंसे संतोष राय के साथ योगी आदित्यनाथ सरकार ने 26 आइएएस अफसरों का तबादला दिया है। इसमें नौ जिलाधिकारी भी बदले गए हैं। संतोष राय को प्रतीक्षा में रखा गया है। इससे पहले भी खनन घोटाले की जांच में फंसे तीन आइएएस अफसरों को प्रतीक्षारत किया गया है।

 

नौकरशाही पर सीबीआइ के शिकंजा कसने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने आज 26 आइएएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है। इसमें नौ जिलों बस्ती, शाहजहांपुर, बागपत, महोबा, अमेठी, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, एटा और बिजनौर में नए डीएम भेजे गये हैं, जबकि अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी नई तैनाती की गई है

खनन घोटाले की सीबीआइ जांच में फंसे संतोष कुमार राय को हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। गत दिनों बुलंदशहर के डीएम, आजमगढ़ के सीडीओ और निदेशक कौशल विकास मिशन के आवास पर सीबीआइ ने छापा डाला था। इस छापेमारी में बुलंदशहर के डीएम रहे अभय के आवास से 49 लाख और आजमगढ़ के सीडीओ रहे डीएस उपाध्याय के आवास से दस लाख रुपये बरामद किये गये थे। शासन ने इन तीनों अफसरों को तत्काल प्रभाव से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया था। बुलंदशहर में उसी दिन रविंद्र कुमार द्वितीय को डीएम बना दिया लेकिन, शुक्रवार को निदेशक, कौशल विकास के पद पर भी तैनाती कर दी गई। सड़क हादसों की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने परिवहन आयुक्त और प्रबंध निदेशक का दायित्व अलग-अलग दे दिया है जबकि पहले एक ही अफसर के पास दोनों पद थे।

नाम –                 वर्तमान –               नवीन तैनाती

  1. रितु माहेश्वरी – डीएम, गाजियाबाद – मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा।
  2. आलोक टंडन – अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा एवं प्रबंध निदेशक , नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन एवं अध्यक्ष यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण – मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा, के प्रभार से अवमुक्त।
  3. माला श्रीवास्तव – विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन – जिलाधिकारी बस्ती।
  4. इंद्र विक्रम सिंह – अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, नोएडा – शाहजहांपुर।
  5. शकुंतला गौतम – निदेशक, महिला कल्याण – डीएम, बागपत।
  6. अवधेश कुमार तिवारी- सीइओ, उप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण- डीएम, महोबा
  7. प्रशांत शर्मा – विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त – डीएम, अमेठी।
  8. अजय शंकर पांडेय – डीएम, मुजफ्फरनगर – डीएम, गाजियाबाद।
  9. सेल्वा कुमारी जे- विशेष सचिव, ग्राम्य विकास – डीएम, मुजफ्फरनगर।
  10. सुखलाल भारती – उपाध्यक्ष, सहारनपुर विकास प्राधिकरण- डीएम, एटा।
  11. रमाकांत पांडेय – निदेशक, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद – डीएम, बिजनौर।
  12. अमृत त्रिपाठी – डीएम, शाहजहांपुर – विशेष सचिव, वित्त।
  13. ईश्वरी प्रसाद पांडेय – डीएम, एटा- विशेष सचिव, आबकारी।
  14. राम मनोहर मिश्र – डीएम, अमेठी- विशेष सचिव, ग्राम्य विकास।
  15. सहदेव- डीएम, महोबा- विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा।
  16. पवन कुमार – डीएम, बागपत – विशेष सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन।
  17. सुजीत कुमार – डीएम, बिजनौर- सीइओ, उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण।
  18. जितेंद्र प्रताप सिंह – अपर निदेशक प्रशासन, मंडी परिषद – निदेशक, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद।
  19. डा. राजशेखर – डीएम, बस्ती- एमडी, उप्र राज्य सड़क परिवहन, निगम।
  20. धीरज साहू- आयुक्त व प्रबंध निदेशक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम – प्रबंध निदेशक का प्रभार हटाया।
  21. आर. रमेश कुमार – प्रतीक्षारत – सचिव, उच्च शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा
  22. 22आभा गुप्ता – अपर आयुक्त, सहारनपुर मंडल – विशेष सचिव, अल्पसंख्यक कल्याण
  23. 23शेषनाथ – संभागीय खाद्य नियंत्रक कानपुर नगर- प्रबंध निदेशक, यूपी एग्रो।
  24. 24डा. चंद्रभूषण – संभागीय खाद्य नियंत्रक, लखनऊ – विशेष सचिव, लोक निर्माण।
  25. 25कुणाल सिल्कू – विशेष सचिव, नगर विकास – मिशन निदेशक, कौशल विकास मिशन व निदेशक प्रशिक्षण व सेवायोजन
  26. 26संतोष कुमार राय – परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक समादेश प्राधिकारी – प्रतीक्षारत।

 

Related Articles

Back to top button