Vodafone-Idea का बड़ा ऑफर, इन प्लान्स में मिलेगा रोज 400MB फ्री डेटा
ऐसा लग रहा है कि नए ग्राहकों को आकर्षित करने और पुराने ग्राहकों को बचा कर रखने के लिए एडिशन डेटा देना टेलीकॉम कंपनियों की नई कोशिश है. एयरेटल और बीएसएनएल ने अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान्स के साथ एक्सट्रा मोबाइल डेटा देना शुरू किया, तो अब वोडाफोन-आइडिया ने भी ये काम करना शुरू कर दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक वोडाफोन-आइडिया द्वारा ग्राहकों को चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स के साथ 400MB एडिशनल डेटा दिया जा रहा है.
इस नए ऑफर के बाद वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों को 499 रुपये और 399 रुपये के प्रीपेड प्लान्स के साथ 400MB एडिशनल डेटा मिलेगा. वोडाफोन-आइडिया के इस नए कदम से एयरटेल को सीधे टक्कर मिलेगी, क्योंकि कंपनी मई से ही कुछ प्लान्स के साथ 400MB एडिशनल डेटा उपलब्ध करा रही है.
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, जो आइडिया ग्राहक 499 रुपये या 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लेंगे उन्हें अपने डेली डेटा के ऊपर 400MB एडिशनल डेटा मिलेगा. हालांकि एडिशनल डेटा का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को माय आइडिया रिचार्ज या पेमेंट्स ऐप से रिचार्ज कराना होगा.
दूसरी तरफ वोडाफोन ग्राहकों की बात करें तो कंपनी के जो ग्राहक 399 रुपये वाला प्लान लेंगे उन्हें 400MB एडिशनल डेली डेटा का लाभ मिलेगा. इसका लाभ लेने के लिए भी ग्राहकों को माय वोडाफोन ऐप के जरिए रिचार्ज कराना होगा. फिलहाल वोडाफोन के ग्राहकों को एडिशनल डेटा का लाभ 499 रुपये वाले प्लान के साथ नहीं दिया जा रहा है.
आइडिया के 499 रुपये वाले प्लान में रोज 2GB डेटा मिलता है. ऐसे में ऑफर के बाद ग्राहकों को रोज 2.4GB डेटा मिलेगा. वहीं वोडाफोन-आइडिया दोनों के ग्राहकों को 399 रुपये वाले प्लान में 1GB डेली डेटा की जगह अब रोज 1.4GB डेटा मिलेगा.