बिग बॉस फेम जसलीन मथारू और शिवाशीष मिश्रा ने किया अपनी रिलेशनशिप के बारे में ये खुलासा
टीवी रिएलिटी बिग बॉस इंडिया का सबसे कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो है. यह शो अपने हर सीजन के साथ सुर्खियों में बना रहता है. बीते सीजन में आपने जसलीन मथारू और शिवाशीष मिश्रा को देखा होगा. हालांकि, ये दोनों अलग अलग जोड़ियों में शो में नजर आए थे, लेकिन घर के अंदर उन्होंने अच्छी बॉन्डिंग बना ली थी जिसकी वजह शो खत्म होने के बाद दोनों के बीच नजदीकियां नजर आती हैं.
जसलीन और शिवाशीष दोनों एक-दूसरे के साथ घूमना पसंद करते हैं, इस हद तक कि उनकी नजदीकियां से लोगों को विश्वास हो गया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि, अफवाहों के बीच शिवाशीष ने सोशल मीडिया पर इन अटकलों पर लगाम लगा दी है. एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह जसलीन मथारू के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों तस्वीर के लिए अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
शिवाशीष ने लिखा, “किसी को हमेशा पसंद करने का मतलब यह नहीं है कि आपको सिर्फ प्रेमी होने की जरूरत है, आप भी हमारी तरह ही अच्छे दोस्त हो सकते हैं.”