Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरप्रदेशबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

अली अब्बास जफर की फिल्म में अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे ईशान खट्टर

भारत, टाइगर जिंदा है और सुल्तान जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले अली अब्बास जफर अब निर्माता बन गए हैं। उनकी पहली फिल्म के लिए ईशान खट्टर को साइन कर लिया गया है। ईशान फिल्म में अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की कहानी एक यंग कपल की लव स्टोरी पर आधारित होगी।

 

फिल्म कहानी में भी अली ने किया सहयोग

अली को फिल्म के लिए फ्रेश और यंग कपल की तलाश थी। ईशान और अनन्या अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री को इम्प्रेस करने में कामयाब रहे हैं। इसलिए अली की पहली पसंद ईशान और अनन्या ही थे। दोनों की एक साथ ये पहली फिल्म होगी। फिल्म को लेकर अली बताते हैं- ‘निर्देशक से निर्माता बनने के लिए मुझे इसी तरह की कहानी चाहिए थी। मैं खुद राइटर भी हूं इसलिए फिल्म की कहानी में मेरा इन्वोल्वमेंट रहा है।’

 

ईशान और अनन्या के पास है कई फिल्मों के ऑफर

ईशान ने बियोंड द क्लाउड से बॉलीवुड में डेब्यू किया। आखिरी बार उन्हें जाह्वन्वी कपूर के अपोजिट फिल्म धड़क में देखा गया। वहीं अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से डेब्यू किया है। फिलहाल वो कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म पति, पत्नी और वो में काम कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button