Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

सलमान खान की मदद से बॉलीवुड स्टार बनीं कटरीना कैफ के नाम पर नहीं है कोई विवाद

16 साल पहले लंदन से भारत आईं एक्ट्रेस कटरीना कैफ ने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है. फिल्म बूम से अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद कटरीना को इंडस्ट्री में सलमान खान ने अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद की थी. हालांकि कटरीना ने मात्र सलमान खान की हीरोइन बनने के बजाए इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. सलमान के अलावा शाहरुख खान, अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन के साथ भी फिल्मों में काम किया है और सराहना भी पाई है.

अपनी एक्टिंग, ग्लैमर, केमिस्ट्री और अफेयर्स के लिए कटरीना काफी चर्चा में रही हैं. उनके लुक्स, छुट्टियों की तस्वीरें, फैशन सेंस और फिल्मों के सभी दीवाने हैं. लेकिन एक बात जिसके लिए कटरीना की चर्चा कम ही होती है वो है विवाद. ऐसा बहुत कम ही होता है कटरीना कैफ का नाम विवादों में आए. एक्स बॉयफ्रेंड हो या कोई एक्ट्रेस या फिर मीडिया से उनके रिश्ते, हर किसी के साथ कटरीना अपने रिश्ते को पॉजिटिव बनाकर चलने में विश्वास रखती हैं.

इस बात के सबूत के तौर पर कटरीना का सलमान खान से रिश्ता ले सकते हैं. एक समय पर ये दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे. दोनों का ब्रेकअप हुआ और बातें बिगड़ गईं. हालांकि तब भी कटरीना का रिश्ता सलमान के परिवार के सदस्यों के साथ काफी अच्छा था और आज उनकी दोस्ती सलमान से इतनी बढ़िया है कि सलमान उनकी तारीफ करते नहीं थकते. इसके अलावा रणबीर कपूर के साथ रिश्ते में रहने और कड़वे ब्रेकअप के बाद आज कटरीना की दोस्ती रणबीर से भी है. इसके अलावा उनकी एक्स गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण और प्रेजेंट गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट से भी कटरीना का रिश्ता अच्छा है.

यूं तो कटरीना ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करती हैं लेकिन जिनसे करती हैं वो लोग कभी उनके बारे में बुरा नहीं बोलते. अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अली अब्बास जफर संग अन्य स्टार्स की कटरीना से अच्छी दोस्ती है. कटरीना का रिश्ता एक्टर्स के साथ ही नहीं बल्कि डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स के साथ भी बढ़िया है. साथ ही वे अपने क्रू के साथियों के साथ खासकर हेयरस्टाइलिस्ट के साथ उनका रिश्ता बहुत अच्छा है. विवादों से कटरीना अपनी दूरी बनाए रखती हैं और उनके 16 साल के करियर में शायद ही आपने उनके नाम कोई विवाद सुना हो.

ऐसे में ये बात तो साफ है कि कटरीना कैफ बॉलीवुड में अलग-अलग धड़े बनाकर रहने वाले एक्टर्स से अलग हैं. बता दें कि कटरीना कैफ को आप फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ देखेंगे.

 

Related Articles

Back to top button