ओवर थ्रो पर अब जाकर ICC ने तोड़ी चुप्पी
मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच हुए विवादित फाइनल ने क्रिकेट की दुनिया में पिछले कुछ दिनों से हलचल मचा रखी है. तमाम दिग्गज आईसीसी पर उनके नियमाें के चलते गुस्सा निकाल रहे हैं. ना सिर्फ क्रिकेट के दिग्गज, बल्कि हर क्षेत्र से आईसीसी नियमों पर तंज कसे जा रहे हैं जो पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दिख रही है.
यहीं नहीं मैच के दौरान ओवर थ्रो पर इंग्लैंड को मिले अतिरिक्त रन पर भी आईसीसी को लोगों ने आड़े हाथों ले लिया है. आखिरकार आईसीसी ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया खिताबी मुकाबला सुपर ओवर में भी टाई रहा, जिसके बाद मेजबान इंग्लैंड को सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने के आधार पर विजेता घोषित कर दिया गया. वही मैच के दौरान एक ओवर थ्रो पर जहां इंग्लैंड को पांच रन मिलने चाहिए थे, अंपायर ने छह रन दे दिए और इस अतिरिक्त रन ने शायद इस मुकाबले का परिणाम ही बदल दिया.