Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियोसाहित्य

यूपीः चंदौसी में सरेआम हुई वारदात, दो सिपाहियों की हत्या कर तीन कैदी फरार

जिला कारागार मुरादाबाद से चंदौसी एडीजे कोर्ट में पेशी पर ले जाए गए तीन बंदी पेशी से लौटते वक्त दो सिपाहियों की हत्या कर फरार हो गए। तीनों बंदियों और 21 अन्य बंदियों के साथ पुलिस की कैदी वैन से पुलिस सुरक्षा में मुरादाबाद जेल लाया जा रहा था। चंदौसी से करीब दो किमी निकलते ही बंदियों ने चलती वैन में तमंचों से सिपाहियों पर गोली चला दी। इसके बाद वैन की जाली तोड़ी और एक सिपाही की रायफल लूटकर फरार हो गए। बदमाशों से दुस्साहस से सहमे वैन में बंद 21 अन्य बंदी और आगे ड्राइवर के साथ बैठा दरोगा व दो सिपाही विरोध की हिम्मत नहीं जुटा सके। दुस्साहसिक वारदात से पुलिस महकमा सन्न है। आईजी व एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीमें देर रात तक जंगल में कांबिंग में जुटी थीं।

 

Related Articles

Back to top button