कार्तिक आर्यन से मिलने लखनऊ पहुंच गईं सारा अली खान
इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद कार्तिक आर्यन अपनी नेक्स्ट फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग के लिए निकल चुके हैं। वह अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर के साथ लखनऊ में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
लखनऊ जाने से पहले उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर को-स्टार सारा अली खान को रिसीव करते हुए देखा गया था। सारा फिल्म पूरी करने के बाद वकेशन के लिए लंदन गई थीं। इसके दूसरे ही दिन सारा कार्तिक आर्यन को लखनऊ जाते वक्त ड्रॉप करने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गईं।
अब एक ऐसी चर्चा है जिससे हर किसी को लग रहा है कि सारा और कार्तिक के बीच कुछ तो है और सारा उनके बिना रहन हीं पातीं।
इस चर्चा के मुताबिक सारा को एयरपोर्ट पर लखनऊ फ्लाइट काउंटर पर देखा गया। सोर्सेज की मानें तो वह इस वक्त लखनऊ में कुछ वक्त कार्तिक आर्यन के साथ बिताने पहुंची हैं। िसके बाद उन्हें कुली नंबर 1 की शूटिंग के लिए बैंकॉक निकलना है।