कर्नाटक: विश्वास मत से पहले कुमारस्वामी ने मानी हार, भाजपा से कहा- आप सरकार बना सकते हैं
मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में विश्वासमत पर चर्चा के दौरान कहा कि 14 माह के बाद हम अंतिम चरण में पहुंच गए हैं। जेडीएस-कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के साथ ही उसे गिराने के लिए माहौल तैयार किया जाने लगा। कुमारस्वामी ने कहा कि मैं किसी के आगे हाथ नहीं जोड़ूंगा लेकिन वह अब भी भगवान से यही सवाल पूछते हैं कि उन्हें ऐसी परिस्थितियों में मुख्यमंत्री क्यों बनाया गया। कुमारस्वामी ने कहा कि मैंने सत्ता के दुरुपयोग का प्रयास नहीं किया। कुमारस्वामी ने भाजपा से कहा कि चलिए चर्चा करते हैं। आप अब भी सरकार बना सकते हैं। कोई जल्दबाजी नहीं है। आप सोमवार को यह कर सकते हैं या मंगलवार को भी। मैं सत्ता का दुरुपयोग नहीं करुंगा।
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने गठबंधन सरकार के गिर जाने का अनुमान व्यक्त किया और कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करने के बाद भावी कार्यक्रम तय करेगी। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को शुक्रवार डेढ़ बजे तक विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए कहा था। येदियुरप्पा ने कहा, ‘खासकर आज कांग्रेस जद सरकार के कुशासन का अंत हो जाएगा। मुख्यमंत्री अपना विदाई भाषण देंगे, हम उसे ध्यान से सुनेंगे।’ सदन की आज की कार्यवाही के नतीजे के आधार पर हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से चर्चा करेंगे और भावी कार्यक्रम तय करेंगे।’ उन्होंने कहा कि शुक्रवार कर्नाटक में भाजपा के लिए अच्छा दिन होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि ईश्वर की कृपा से सब कुछ अच्छा होगा।’ विपक्ष के नेता येदियुरप्पा विश्वास मत में देरी के विरोध में अपने पार्टी विधायकों के साथ पूरी रात सदन में ठहरे रहे।
भाजपा सांसद शोभा करंदलाजे ने श्री चांमुडेश्वरी देवी मंदिर की 1001 सीढ़ियां चढ़कर प्रार्थना की ताकि बीएस येदियुरप्पा राज्य के अगले मुख्यमंत्री बन सकें।
कर्नाटक के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने कहा, ‘जो मेरे चरित्र पर सवाल उठा रहे हैं वह पीछे मुड़कर अफनी जिंदगी को देख लें। जो कोई भी मुझे जानता है वह जानता है कि मेरे पास दूसरों की तरह लाखों रुपये नहीं हैं। इस तरह के कामों के बावजूद मेरे पास एक पक्षपातपूर्ण निर्णय लेने की पर्याप्त ताकत है।’
मुंबई पुलिस के साथ कर्नाटक पुलिस सेंट जॉर्ज अस्पताल पहुंची। यहां कर्नाटक कांग्रेस के विधायक श्रीमंत पाटिल भर्ती हैं।
कर्नाटक कांग्रेस के सांसद नासिर हुसैन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी उच्चतम न्यायालय जाएगी क्योंकि राज्यपाल स्पीकर के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते, उन्हें ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है। राज्यपाल मनमाने ढंग से हस्तक्षेप कर रहे हैं और एक पार्टी के एजेंट के तौर पर काम करने की कोशिश कर रहे हैं।’
कर्नाटक के भाजपा अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने सदन शुरू होने से पहले भाजपा विधायकों की बैठक बुलाई है।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने भाजपा के उन विधायकों से मुलाकात की जिन्होंने रातभर विधान सौधा में धरना दिया।
कर्नाटक की जारी राजनीतिक संकट के आज बादल छंटने की उम्मीद है। कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) की गठबंधन सरकार की आज सदन में अग्निपरीक्षा है। सरकार बचेगी या गिरेगी इसका फैसला आज हो जाएगा क्योंकि राज्यपाल ने सरकार के लिए डेढ़ बजे बहुमत साबित करने की डेडलाइन घोषित की है। गुरुवार को सदन में विश्वास मत पर चर्चा हुई। जिसके बाद रात को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। भाजपा विधायकों ने विश्वास मत में हो रही देरी के विरोध में धरना दिया। उन्होंने विधान सौधा के अंदर खाना खाया और वहीं जमीन पर सो गए। 16 विधायकों के इस्तीफा देने के बाद एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार अल्पमत में आ चुकी है। भाजपा का दावा है कि सरकार के पास बहुमत नहीं है। उम्मीद है कि आज पूरे देश को इसका परिणाम देखने को मिल जाएगा।