मजबूत बेल्जियम ने वर्ल्ड कप में पदार्पण करने वाली पनामा की टीम को 3-0 से मात दी. सोमवार को फिश्ट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-जी के मैच में बेल्जियम ने सभी गोल दूसरे हाफ (47वें, 69वें, 75वें मिनट) में किए. पनामा ने बेशक यह मैच गंवा दिया, लेकिन पहली बार इतने बड़े टूर्नामेंट खेलने उतरी इस टीम ने पहले हाफ में शानदार प्रदर्शन किया.
शुरुआती हाफ में पनामा ने बेल्जियम को गोल करने के तमाम मौकों को भुनाने से रोक दिया. इसमें टीम के डिफेंस, कप्तान रोमान टोरेस और गोलकीपर जेइमे पेनेडो का अहम योगदान रहा. हालांकि यह टीम अपना जुझारू खेल दूसरे हाफ में जारी नहीं रख पाई और बेल्जियम ने उसे बैकफुट पर धकेल दिया.
पनामा पहले गोल से उबरने की कोशिश में लगी थी. इसी बीच लुकाकु ने बेल्जियम के लिए दूसरा गोल कर उसकी बढ़त को दोगुना कर दिया. लुकाकु ने यह गोल 69वें मिनट में ब्रयून से मिले पास पर हेडर के जरिए किया.
लुकाकु यहीं नहीं रुके, उन्होंने 75वें मिनट में बेहद आसानी से पनामा के गोलकीपर के सिर के ऊपर गेंद को नेट में डाल अपनी टीम को 3-0 से आगे कर जीत पक्की कर दी. पनामा इस अंतर को पाट नहीं पाई और न ही विश्व कप में गोल का खाता खोल पाई. बेल्जियम की टीम का अपराजेय अभियान अब 20 मैचों का हो गया है.