करीना कपूर की शादी को लेकर होस्ट ने कह दी ऐसी बात, एक्टर ने घुमाकर मारा चांटा
नई दिल्ली: टीवी का जबरदस्त डांस शो ‘डांस इंडिया डांस’ सीजन 7 अपने नए एपिसोड के साथ इस हफ्ते तहलका मचाने के लिए तैयार है. इस हफ्ते ‘डांस इंडिया डांस ‘ में फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ के कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचेंगे. लेकिन इस बार शो के सेट पर ही होस्ट करण वाही ने करीना कपूर की शादी को लेकर ऐसी बात कह दी कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उन्हें चांटा मार दिया. इतना ही नहीं, सेट पर ही सिद्धार्थ मल्होत्रा औरपरीणीति चोपड़ा ने करण वाही को किडनैप कर उनकी जबरिया शादी करने का भी प्लान बना लिया.
दरअसल, हाल ही में जी टीवी के ट्विटर एकाउंट पर ‘डांस इंडिया डांस 7 ‘ का प्रोमो रिलीज हुआ है. इसके शुरुआत में ‘जबरिया जोड़ी’ के कलाकार शो के होस्ट करण वाही को किडनैप कर उनकी जबरिया शादी करने का प्लान बनाते हैं. तभी करण वाही कहते हैं कि मेरी नजर में एक लड़की है, लेकिन उसका पति नहीं मान रहा है. इस पर परिणीति चोपड़ा करण वाही से उस लड़की के पति का नाम पूछती हैं, जिस पर वह जवाब देते हैं ‘सैफ अली खान.’ करण वाही का यह जवाब सुनकर बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा उन्हें मजाक में चांटा मार देते है
इसके अलावा ‘डांस इंडिया डांस 7 के मंच पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और करीना कपूर ने काफी जबरदस्त डांस भी किया, जिसे देखकर परीणीति चोपड़ा धमाल मचाने लगीं. इसके साथ ही शो पर बाकी कलाकारों ने भी जमकर मस्ती और धमाल किया. सोशल मीडिया पर आए शो के प्रोमो में करीना कपूर रेड ड्रेस में बहुत खूबसूरत लग रही हैं, वहीं परीणीति चोपड़ा येलो ड्रेस में काफी स्टनिंग लग रही हैं.