बिहार के बाद UP में भी फिल्म सुपर-30 टैक्स फ्री, CM योगी आदित्यनाथ से मिले आनंद कुमार
लखनऊ, पटना में गरीब बच्चों को गणित की कोचिंग देकर आइआइटी में प्रवेश की तैयारी कराने वाले आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म सुपर-30 को उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। आनंद कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से भेंट कर इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया था।
उत्तर प्रदेश से पहले सुपर-30 बिहार व राजस्थान में टैक्स फ्री की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आनंद कुमार से भेंट की थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने मुलाकात की थी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म की सराहना की।
से सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह फिल्म दृढ़ निश्चय तथा शानदार विल पावर का एक बेहतरीन उदाहरण है। इसमें दिखाया गया है कि तमाम मुश्किलों के बावजूद भी सफलता को हासिल किया जा सकता है। हमें ऐसी फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के युवाओं में एजुकेशन की महत्व को लेकर जागरूक करना चाहिए। आनंद कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया था।
बिहार सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री कर चुकी है। इसका शुक्रिया अदा करने 16 जुलाई को अभिनेता ऋतिक रोशन डिप्टी सीएम सुशील मोदी से मिले थे। इसके बाद ऋतिक स्टारर सुपर- 30 को राजस्थान में भी टैक्स फ्री कर दिया गया। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि सुपर 30 आनंद कुमार की प्रेरित करने वाली जिंदगी पर आधारित फिल्म है।