कृष्णानगर इंस्पेक्टर का नया कारनामा
गुरुवार शाम कृष्णानगर थाने की सराफ़ा पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह के सामने मानक नगर थाने में तैनात दरोगा द्वारा बुजुर्ग को बेरहमी से पिटाई के मामले को रफा दफा करने के लिए पीड़ित बुजुर्ग के बेटे पर पुलिस बना रही है जबरन समझौते का दबाव ।
इंस्पेक्टर कृष्णानगर प्रदीप कुमार सिंह ने शनिवार सुबह लगभग 9 बजे बुजुर्ग के बेटे को फोन कर जबरन थाने पर बुलाया ।
थाने पहुँचे पीड़ित के बेटे को इंस्पेक्टर कृष्णानगर सफेद रंग की कार लादकर भोलाखेड़ा चौकी ले जाया गया । जहाँ आरोपी दरोगा पहले ही कुछ सिपाहियों के साथ मौजूद था ।
इंस्पेक्टर कृष्णानगर प्रदीप कुमार सिंह व दबंग आरोपी दारोगा पीड़ित के शिकायतकर्ता बेटे पर सादे कागज पर जबरन समझौता लिखने की बात पर अड़ गए ।
पीड़ित के इनकार व घर मे बात कर समझौता करने की बात कहने पर पीड़ित के बेटे को छोड़ा गया ।
पीड़ित बुजुर्ग का अस्पताल में चल रहा है इलाज , पुलिस से भयभीत बेटा दर दर भटकने को मजबूर ।