दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष, विधायक और वरिष्ठ संघ सहयोगी मांगे राम गर्ग का निधन
शनिवार को दिल्ली की तीन बार की मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित के निधन के बाद रविवार को दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष, विधायक और वरिष्ठ संघ सहयोगी मांगे राम गर्ग का निधन हो गया. वो बीमार थे और उत्तरी दिल्ली के एक्शन बालाजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. रविवार की सुबह 7.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. मांगे राम गर्ग 83 वर्ष के थे. निधन की सूचना मिलते ही अस्पताल में उनके रिश्तेदारों और जानकारों का तांता लग गया. मांगे राम गर्ग का नाम बीजेपी और संघ के बड़े नेताओं में लिया जाता है.
अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके निवास स्थान (बी-1/64, अशोक विहार, फेज-2) पर रखा गया है. यहां 11.30 बजे तक उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा. इसके बाद दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक दिल्ली स्थित बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी. बीजेपी प्रदेश कार्यालय से उनका पार्थिव शरीर देह दान के लिए 1:00 बजे हॉस्पिटल के लिए ले जाया जाएगा.