Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

इस कंपनी ने एक साथ लॉन्च की 3 स्कूटी, कीमत 43,967 रुपये से शुरू

एक ओर मोदी सरकार जोर-शोर से इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने में जुटी है, तो दूसरी ओर एक के बाद एक ऑटो कंपनियां भी बाजार में इलेक्ट्रिक व्हीकल उतार रही हैं. इसकी कड़ी में अब शानदार तीन स्कूटर्स बाजार में लॉन्च किए गए हैं. इन तीनों स्कूटर्स को पुणे की स्टार्ट-अप कंपनी Techo Electra ने लॉन्च किया है.

Techo Electra कंपनी नई है, लेकिन लॉन्च तीनों स्कूटर्स फीचर्स के मामले में बेहद शानदार हैं. लॉन्च स्कूटर्स के नाम Neo, Raptor और Emerge हैं. इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर में निओ एंट्री लेवल, रैप्टर मिड-रेंज और इमर्ज कंपनी का फ्लैगशिप प्रोडक्ट है.

Neo के बारे में Techo Electra कंपनी की निओ एंट्री लेवल स्कूटर है. निओ में दोनों तरफ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. एंट्री लेवल के स्कूटर होने के बावजूद इसमें एलईडी हेडलाइट्स, यूएसबी चार्जिंग और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
कंपनी के मुताबिक निओ स्कूटर को फुल चार्ज करने में 5-7 घंटे लगेंगे. कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद यह स्कूटर 60 से 65 किलोमीटर तक दौड़ सकती है. इस स्कूटर की कीमत 43,967 रुपये रखी गई है. निओ 250 वॉट लीड एसिड बैटरी के साथ है
.

Raptor के बारे में
रैप्टर कंपनी की मिड-रेंज की स्कूटर है. टेको इलेक्ट्रा ने तीनों स्कूटर में हब-माउंटेड BLDC मोटर दिया है, जो 250 वॉट का है. Raptor में 250 वॉट का पोर्टेबल बैटरी दिया गया है. रैप्टर स्कूटर मॉडर्न लुक में उतारा गया है. रैप्टर में एलईडी हेडलाइट्स, यूएसबी चार्जिंग और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स हैं.

Raptor की कीमत
Techo Electra ने रैप्टर की कीमत 60,771 रुपये रखी है. इसकी बैटरी भी फुल चार्ज होने 5-7 घंटे लगेंगे. कंपनी की मानें तो एक बार बैटरी फुल चार्ज हो जाने के बाद स्कूटर से 75 से 85 किलोमीटर का सफर तक किया जा सकता है. इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है
.

Emerge के बारे में
इमर्ज Techo Electra कंपनी का फ्लैगशिप स्कूटर है. कंपनी ने इन तीनों स्कूटर में हब-माउंटेड BLDC मोटर दिया है, जो 250 वॉट का है. इमर्ज में लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है. तीनों स्कूटर की बैटरी पैक पोर्टेबल हैं. इमर्ज इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रंट डिस्क ब्रेक और रिवर्सिंग फंक्शन से लैस

हैइमर्ज की कीमत
Emerge को फुल चार्ज करने में 4-5 घंटे का समय लगेगा. उसके बाद इसे 70 से 80 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक Emerge की कीमत 72,247 रुपये है. कंपनी के टॉप मॉडल इमर्ज को रेट्रो क्लासिक डिजाइन दी गई है. इमर्ज स्कूटर में पूरी तरह डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी है

Related Articles

Back to top button