Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

घर के बाहर खेल रहे मासूम का अपहरण, सीसी कैमरे में कैद हुआ आरोप‍ित

लखनऊ, दुबग्गा में घर के बाहर खेल रहे मासूम को एक युवक अगवा कर ले गया। मासूम कक्षा एक में पढ़ता है। सीसी कैमरे में एक युवक को बच्‍चे का हाथ पकड़कर ले जाते देखा गया है। पुलिस अपहरण की एफआइआर दर्ज कर छानबीन कर रही है। एसएसपी कलानिधि नैथानी के मुताबिक कैमरे में दिखे संदिग्ध युवक की शिनाख्त कर ली गई है। आरोपित की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

दुबग्गा की आम्रपाली योजना में रहने वाले संजय कुमार का बेटा आदर्श (6) शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे घर से खेलने के लिए निकला था। काफी देर तक आदर्श के वापस नहीं आने पर घरवालों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। परेशान होकर संजय ने काकोरी थाने में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने पीडि़त के घर के आसपास लगे सीसी कैमरे खंगाले तो एक अज्ञात युवक आदर्श को ले जाते नजर आया।

छानबीन के दौरान युवक की शिनाख्त जेहटा गांव निवासी दीपक के रूप में हुई। पुलिस ने दीपक के घर पर दबिश दी तो उसके पिता सुरेश वहां मौजूद मिले, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सुरेश ने बताया कि वह मूलरूप से हरदोई के कासिम पुर का रहने वाला है। सुरेश के मुताबिक दीपक पिछले तीन माह से लापता है और घर नहीं आया है। पुलिस ने दीपक की तलाश में टीम गठित कर दी है। संभावित स्थानों पर पुलिस दबिश दे रही है। हालांकि 24 घंटे बीतने के बावजूद पुलिस न तो आदर्श का पता लगा सकी है और न ही आरोपित का कोई सुराग मिला है। अनहोनी के डर से परिवारीजन बेहाल हैं और जगह-जगह आदर्श की तलाश कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button