Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

कांवड़ मेले में चार दिन बंद रहेगा गोरखपुर-लखनऊ फोरलेन

गोरखपुर, कांवड़ मेला के चलते नेशनल हाइवे चार दिन प्रभावित रहेगा। कांवड़ मेला के दौरान रोडवेज बस से लखनऊ तक की यात्रा लोगों को खूब खलेगी। एक तो यात्रियों पर अतिरिक्त भार, दूसरे दूरी और समय भी अधिक लगेगा। अधिकतर लोग लखनऊ और उससे आगे की यात्रा कांवर मेला के बाद बना रहे हैं। बस्ती में बड़े पैमाने पर कांवड़ मेला का आयोजन होता है।

कांवड़िया अयोध्या से सरयू का जल लेकर बस्ती आते हैं और भद्रेश्वरनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं। इसके अलावा भारीनाथ, कड़र शिवमंदिर पर भी शिवभक्त जलाभिषेक करते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से नेशनल हाइवे को 27 जुलाई से 30 जुलाई तक बंद रहेगा। केवल कांवड़ियों के लिए यह मार्ग खुला रहेगा। भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। सबसे अधिक समस्या रोडवेज यात्रियों को होगी। जिन्हें अयोध्या-फैजाबाद, लखनऊ से कानपुर आदि शहरों को जाना होगा। उन्हें वैकल्पिक मार्ग से होकर गुजरना होगा। परिवहन निगम ने बसों को वैकल्पिक मार्ग से भेजने का फैसला किया है।

बस्ती से मनौरी होते हुए डुमरियागंज, उतरौला से गोंडा और जरवल रोड से लखनऊ बसें जाएंगी। पुन: इसी मार्ग से लखनऊ से बस्ती आएंगी। विभाग के अनुसार 50 से 55 किमी की दूरी बढ़ जाएगी। 60 रुपये अतिरिक्त किराया भी यात्रियों को और भरना पड़ेगा। करीब दो घंटे समय भी अधिक लगेगा। वैसे नेशनल हाइवे से यात्रा करने पर लखनऊ की दूरी 230 किमी है, वैकल्पिक मार्ग से यह बढ़कर 295 हो जाएगा।

3 लाख रुपये घट जाती है इनकम वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करने पर रोडवेज बसों की इनकम घट जाती है। बताते हैं कि 3 से 4 लाख रुपये प्रति दिन नुकसान होता है। ईधन भी बसों में अधिक लगता है। कारण, यात्री कांवड़ मेला के दौरान सफर करने से कतराते हैं।

Related Articles

Back to top button