IMF के नए प्रमुख बन सकते हैं रघुराम राजन, सबसे आगे है उनका नाम

भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के नए प्रबंध निदेशक डायरेक्टर बन सकते हैं। राजन का नाम इस पद के लिए दौड़ में सबसे आगे चल रहा है। दरअसल ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय से यह मांग की जा रही है कि वह इस पद पर इस बार किसी भारतीय के नाम का समर्थन करें। इसलिए राजन की संभावना काफी मजबूत हो गई है।
बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर पद के लिए नहीं किया आवेदन
हाल ही में राजन ने कहा था कि उन्हें ब्रिटेन की राजनीति की समझ बिलकुल भी नहीं है, इसलिए उन्होंने बैंक ऑफ इंग्लैंड के गवर्नर पद के लिए आवेदन नहीं किया है। राजन ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि ब्रिटेन का केंद्रीय बैंक काफी हद तक देश की राजनीति से जुड़ा हुआ है। ऐसे में वो अपने गवर्नर के दायित्व को सही तरीके से निभा नहीं पाएंगे।
पिछले हफ्ते क्रिस्टीन लेगार्ड ने दिया था इस्तीफा
पिछले हफ्ते आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टीन लेगार्ड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लेगार्ड ने जानकारी देते हुए कहा था कि उनका इस्तीफा 12 सितंबर से प्रभाव में आएगा। जुलाई 2011 में लेगार्ड आईएमएफ की प्रमुख बनीं थीं। आईएमएफ ने अमेरिकी अर्थशास्त्री डेविड लिप्टन को अपना अंतरिम प्रमुख चुना है।
IMF ने स्वीकार किया लेगार्ड का इस्तीफा
वहीं आईएमएफ के कार्यकारी निदेशक मंडल ने कहा कि उसने लेगार्ड का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और संस्थान के लिए उन्होंने जो भी किया, उसके लिए उनकी सराहना की है। इस दौरान डेविड लिप्टन आईएमएफ के कार्यवाहक प्रबंध निदेशक रहेंगे।