प्रीति पटेल: भारतीय मूल की गृहमंत्री अपने सख्त तेवरों से छा गईं ब्रिटिश राजनीति में
लंदन -ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में भारतीय मूल की प्रीति पटेल को गृहमंत्री का पद मिला है। भारतीय मूल के पैरंट्स की संतान 47 साल की प्रीति ब्रेग्जिट समर्थकों का प्रमुख चेहरा हैं। पटेल को कंजरवेटिव पार्टी के मौजूदा दौर में सबसे चर्चित नेताओं में से गिना जा रहा है। जॉनसन की ही तरह वह भी दक्षिणपंथी रुझान के लिए जानी जाती हैं। देखें ब्रिटेन की नई गृहमंत्री का सफरनामा…
2017 में विवाद के कारण पद छोड़ना पड़ा था
प्रीति पटेल को 2017 में बिना जानकारी साझा किए इजरायल की यात्रा करने के कारण पद छोड़ना पड़ा था। 2017 में परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए वह इजरायल गईं थी। इस यात्रा में उन्होंने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और इजरायली अधिकारियों से भेंट की थी, लेकिन इसकी पूर्व सूचना नहीं दी थी। इस यात्रा पर विवाद के बाद उन्हें इंटरनैशनल
डिवेलपमेंट सेक्रेटरी के पद से इस्तीफा देना पड़ा।
भारतीय मूल की प्रीति पटेल बनीं ब्रिटेन की गृहमंत्री
ब्रेग्जिट समर्थक और टरीजा मे की आलोचक
2016 में ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने का उन्होंने खुलकर समर्थन किया था। ब्रेग्जिट के समर्थन में उन्होंने कई रैलियां भी की थीं। ब्रेग्जिट पर प्रधानमंत्री टरीजा मे के आगे बढ़ने के तरीकों की वह मुखर आलोचक रहीं।
दक्षिणपंथी रुझानों के लिए जानी जाती हैं
बोरिस जॉनसन की ही तरह प्रीति को भी दक्षिणपंथी रुझानों के लिए जाना जाता है। उन्होंने ब्रिटेन में समलैंगिक जोड़ों की शादी की वैधता का विरोध किया था। स्मोकिंग के खिलाफ भी उन्होंने अभियान चलाया था। ब्रेग्जिट के समर्थक चेहरों में वह सबसे प्रमुख नेता रही हैं। पूर्व ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन ने उन्हें प्रधानमंत्री मोदी की लंदन यात्रा का प्रभार सौंपा था। लंदन में भारतीय समुदाय के बीच वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक के तौर पर भी लोकप्रिय हैं।
युगांडा से इंग्लैंड आकर बसा था प्रीति का परिवार
पटेल के पैरंट्स भारतीय मूल के थे और वह युगांडा से इंग्लैंड आकर बसे। प्रीति का जन्म इंग्लैंड में ही हुआ और उन्होंने बहुत कम उम्र में ही कंजरवेटिव पार्टी की सदस्यता ली थी। उन्होंने बतौर जूनियर ट्रेजरी मिनिस्टर का पद भी संभाला है। इस सप्ताह उन्होंने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें खास तौर पर टैक्स का दबाव कम करने और इंग्लैंड में महंगाई और आर्थिक अस्थिरता पर रोक की मांग की थी।
ब्रेग्जिट समर्थन में दिया था ‘सेव ब्रिटिश करी’ बयान
पटेल ने ब्रेग्जिट के समर्थन में कई रैलियां की थीं। ब्रेग्जिट का समर्थन करते हुए उन्होंने ‘सेव ब्रिटिश करी’ का नारा दिया। इसके समर्थन में उन्होंने कहा था कि यूरोपियन यूनियन से निकलने का असर होगा कि इमिग्रेशन सिस्टम ईयू देशों के बाहर के नागरिकों के लिए भेदभावरहित बन सकेगा। इसका अच्छा प्रभाव होगा कि भारतीय होटलों और रेस्तराओं में भारतीय शेफ की कमी खत्म होगी।
आयरन लेडी को मानती हैं अपना रोल मॉडल
तेज-तर्रार बयान और सख्त तेवरों के लिए मशहूर प्रीति पटेल अपना आदर्श मार्ग्रेट थैचर को मानती हैं। पूर्व ब्रिटिश पीएम थैचर की ख्याति अंतरराष्ट्रीय समुदाय में आयरन लेडी के तौर पर रही है।