Conversion: सत्रह हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करा रहा पादरी दबोचा गया
मुल्हेड़ा चर्च के एक पादरी को सरधना की तहसील में उस वक्त हिंदू संगठन के लोगों ने दबोच लिया, जब वह मुजफ्फरनगर, खतौली व मंसूरपुर के रहने वाले पांच हिंदू परिवारों के 17 लोगों का धर्म परिवर्तन करा रहा था। पुलिस ने पादरी को गिरफ्तार कर लिया। प्रदेश संयोजक बलराज डूंगर ने बताया कि ईसाई धर्म के कुछ लोग धर्म परिवर्तन कराने में सक्रिय हैं। कमजोर वर्ग के लोगों को धन का लालच देकर ऐसा किया जा रहा है। हमने पादरी को पकड़ा है। आगे भी हम ऐसा किसी भी सूरत में नहीं होने देंगे।
सोमवार दोपहर एक अधिवक्ता के चैंबर में मुल्हेड़ा चर्च के पादरी दीपेंद्र प्रकाश मालेवार 17 लोगों के शपथ पत्र बनवाकर नोटरी करा रहे थे। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने पादरी व एक अधिवक्ता को दबोच लिया और पिटाई करते हुए थाने तक लाए। अधिवक्ताओं ने थाने पर हंगामा कर पकड़े गए वकील को छुड़ा लिया। थाने पहुंचे एसडीएम राकेश कुमार सिंह व सीओ संतोष कुमार सिंह ने पादरी से पूछताछ की। आरोपित ने बताया कि वह मुल्हेड़ा गांव में भी तीन-चार परिवारों के धर्म परिवर्तन करा चुका है। विहिप के अभिषेक चौहान और बजरंग दल के मिलन कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है।