Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

आ रही है Jeep की सबसे सस्ती SUV, अक्टूबर में हो सकती है लॉन्च

Jeep India ने नई Jeep Compass Trailhawk को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 26.80 लाख रुपये रखी है। BS-6-कॉम्पलिएंट 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से लैस इसमें 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को शामिल किया था। यह मॉडल उन लोगों के लिए था जिन्हें डीजल-ऑटोमैटिक Compass का इंतज़ार था।

मीडया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी कम कीमत में डीजल-ऑटोमेटिक कंपास को इस साल अक्टूबर में लॉन्च कर सकती है। दरअसल कंपनी Jeep Compass का BS-6 वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड कंपास के बेस और मिड वेरिएंट में देने वाली है।

कम कीमत वाली डीजल-ऑटोमेटिक जीप कंपास महिंद्रा एक्सयूवी500, फोक्सवैगन टिगुआन और Hyundai टूसॉन से मुकाबला करेगी,कंपास ऐसे ही ग्राहकों को लुभाएगी जो इसी सेगमेंट में एक नई SUV की तलाश में हैं। कम कीमत वाली कंपास में बहुत ज्यादा फीचर्स नहीं मिलेंगे। इतना ही नहीं इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की सुविधा भी नहीं मिलेगी। इसके अलावा डीजल-ऑटोमैटिक सिर्फ कंपास के फ्रंट-वील ड्राइव वाले वेरियंट के साथ आने की उम्मीद है। Jeep कंपास भारत में काफी पॉपुलर ब्रांड है। अपनी जबरदस्त क्वालिटी, दमदार इंजन, फीचर्स, स्पेस और परफॉरमेंस की वजह से कंपास लगातार डिमांड में रहने वाली SUV है। देखना होगा इसका नया मॉडल ग्राहकों को कितना लुभाएगा।

Related Articles

Back to top button