कहा था ना आर्चर ही भगवान है! 4 साल पहले ही बता दिया था आयरलैंड कैसा खेलेगा
कुछ ही दिन पहले खत्म हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान सेमीफाइनल में कुछ ऐसा हुआ था कि उससे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के पुराने ट्वीट चर्चा में आ गए थे. फिर चाहे वो सुपर ओवर हो या फिर बारिश का आ जाना. अब जब आयरलैंड के सामने टेस्ट मैच इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए, तो एक बार फिर जोफ्रा आर्चर का चार साल पुराना ट्वीट चर्चा में है.
दरअसल, आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने बुधवार को इस मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी की, लेकिन उसका ये फैसला उसी पर भारी पड़ गया. आयरलैंड के बॉलर इंग्लिश बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरसे और मात्र 85 रन में पूरी टीम का ऑलआउट कर दिया. जब इंग्लैंड की पारी खत्म हुई तो आयरलैंड क्रिकेट ने एक
चार साल पुराने ट्वीट को रिट्वीट किया
.ये चार साल पुराना ट्वीट जोफ्रा आर्चर का था. 16 फरवरी, 2015 को उन्होंने ट्वीट किया था कि ‘आयरलैंड अच्छा खेल रहा है’. बस फिर क्या आयरलैंड क्रिकेट ने एक स्माइली के साथ इसे रिट्वीट कर दिया. और एक बार फिर जोफ्रा आर्चर की भविष्यवाणी की ट्विटर पर चर्चा होने लगी
.ट्विटर पर क्रिकेट फैंस ने लिखा कि आर्चर के पास टाइम मशीन है तो कोई कहने लगा ये तो कोई भविष्य करने वाला इंसान है. हालांकि, जोफ्रा आर्चर इस टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं.