सपा MLC के आवास पर लटका मिला ड्राइवर का शव, पत्नी ने बताई ये बात
लखनऊ, रॉयल होटल विधायक निवास में चालक मानसिंह (30) का शव फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सपा एमएलसी एसआरएस यादव के नाम आवंटित 35 नंबर आवास में मानसिंह डेढ़ वर्ष से पत्नी सोनम और बेटे वैभव के साथ रह रहा था। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह की बात समाने आ रही है।
रात को पत्नी से विवाद, सुबह लटका मिला पति
मूल रूप से बाराबंकी लोनी कटरा निवासी हरीराम के बेटे मानसिंह का बुधवार सुबह आठ बजे शव बिजली के केबल से पंखे के सहारे लटक रहा था। जिसे बेटे वैभव (4) ने सबसे पहले देखा। वैभव अपनी मां सोनम के कहने पर नाराज होकर दूसरे कमरे में सोने गए पापा को जगाने गया था।
पति को लटकता देख पत्नी बेसुध
वैभव के बताने पर सोनम मानसिंह का शव देखकर चीख पड़ी। उनकी चीख सुनकर एकत्र आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सोनम के मुताबिक, मानसिंह मंगलवार रात करीब नौ बजे घर लौट आए थे। वह किसी बात को लेकर परेशान थे। इसी दौरान अचानक किसी बात पर भड़क गए और खाना भी नहीं खाया। रात में कब दूसरे कमरे में जाकर यह कदम उठा लिया पता नहीं।
हुसैनगंज इंस्पेक्टर अनिल कुमार के मुताबिक आत्महत्या के पीछे पारिवारिक कलह की बात सामने आ रही है। परिजनों की तहरीर और जांच पड़ताल के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उधर, सूचना पाकर सपा नेता राजेंद्र चौधरी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी।