KGF 2 Poster Out: इस बार और भी धांसू होगी फिल्म, बॉलीवुड का ये ‘खलनायक’ बनेगा ‘ADHEERA’
Abp bharat news-कन्नड़ एक्टर यश स्टारर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 1’ ने पर्दे पर शानदार कमाई की थी। अब फिल्म का दूसरा पार्ट ‘केजीएफ 2’ जल्द ही रिलीज किया जाएगा। ‘केजीएफ 2’ का पहला पोस्टर जारी होने के बाद ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस फिल्म में अधीरा का किरदार संजय दत्त निभाएंगे। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। लेकिन अब फिल्म का दूसरा पोस्टर जारी होते ही ये कन्फर्म हो गया है कि ‘केजीएफ 2’ में संजय दत्त ही अधीरा बनेंगे।
फिल्म का दूसरा पोस्टर आज यानी संजय दत्त के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है। पोस्टर रिलीज होते ही इस बात की आधिकारिक पुष्टि भी हो गई कि ‘केजीएफ 2’ में संजय दत्त भी नजर आएंगे। दूसरा पोस्टर काफी शानदार है। पोस्टर में बाबा ने सिर पर एक कपड़ा बांधा हुआ है जिसे उन्होंने अपने चेहरे पर भी लपेट रखा है उनकी सिर्फ आंखें नजर आ रही हैं।
संजय दत्त की तस्वीर के साथ लिखा है ‘SANJAY DUTT AS ADHEERA’, जो इस बात की पुष्टी कर रहा है कि फिल्म में संजय दत्त एंट्री लेने वाले हैं। इससे पहले फिल्म का एक और पोस्टर जारी किया गया था जिसमें एक शख्स के केवल हाथ नजर आ रहे थे और उन हाथों की मुट्ठी बंधी हुई थी। उस शख्स ने हाथ में शेर की डिजाइन की अंगूठी पहनी हुई थी। है,