Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

ब्राजील की जेल में खूनी खेल: 16 कैदियों के सिर कलम, 41 की जलकर मौत

ब्राजील की एक जेल में खूनी हिंसा हुई है. दो गुटों की इस हिंसा में 57 कैदियों की मौत हो गई है. ब्राजील सरकार की ओर से ये जानकारी दी गई है. समाचार एजेंसी आईएएनएस ने ब्राजील की मीडिया के हवाले से बताया है कि ये घटना ब्राजील के उत्तरी प्रांत पारा में एक जेल के अंदर सोमवार को हुई.

रिपोर्ट के मुताबिक पारा राजधानी बेलेम से लगभग 850 किलोमीटर दूर स्थित अल्टामीरा जेल में लगभग पांच घंटे तक खौफ और हिंसा का आलम रहा. अंत में सेना, स्थानीय पुलिस और दूसरी एजेंसियों के सहयोग से हिंसा पर काबू पाया जा सका.
जब हिंसा खत्म हुई तो अंदर का दृश्य बेहद खौफनाक और डरावना था. हिंसा के दौरान 16 कैदियों के सिर धड़ से अलग कर दिए गये थे. वहीं एक गुट द्वारा जेल के एक सेल में आग लगाने के कारण 41 कैदियों की मौत दम घुटने से हो गई.

जेल प्रबंधन के मुताबिक जेल के एक हिस्से में कैदी जैसे ही नाश्ते के लिए बैठे, दूसरी सेल से आए हमलावर कैदी वहां जबरदस्ती घुस आए और देशी हथियारों से वहां बैठे कैदियों पर हमला कर दिया. इस दौरान सुरक्षा बलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.

पुलिस ने हमले के दौरान बंधक बनाए गए दो कर्मियों को बाद में सुरक्षित रिहा कराया, वहीं दो अन्य लोगों को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कुछ कैदियों के रिश्तेदारों ने अल्टामीरा में प्रदर्शन कर कैदियों के एक ग्रुप को ट्रांसफर करने की मांग की थी.

वैस्कॉनसेलोस के मुताबिक प्रशासन को सोमवार की हिंसा से पहले ऐसे कोई संकेत नहीं दिखे थे जिससे ये पता लगाया जा सके कि जेल के अंदर इतने बड़े पैमाने पर हिंसा की प्लानिंग चल रही है. हमले के बाद पुलिस ने जेल के आस-पास सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी है.

Related Articles

Back to top button