Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

ग्राउंंड रिपोर्ट : पहली ग्रांउड ब्रेकिंग सेरमनी में शिलान्यास वाली कई परियोजनाओं में उत्पादन व सेवा शुरू

Abpbharat news-पहली ग्रांउड ब्रेकिंग सेरमनी एक साल पहले हुई थी। उसमें शिलान्यास वाली 81 परियोजनाओं में अधिकांश में निवेश हो गया है। कई में उत्पादन व सेवा शुरू हो गई है तो कुछ का जल्द लोकार्पण होगा।

इन निवेश परियोजनाओं का बड़ा हिस्सा पश्चिमी यूपी के नाम है। निवेश, उत्पादन व रोजगार के लिहाज से काम शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल लखनऊ में 60 हजार करोड़ रुपये की 81 परियोजनाओं का शिलान्यास ग्राउंड ब्रेकिंग सेरमनी में किया था। शासन के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक शिलान्यास होने के बाद जमीन पर उतरने में भी वक्त लग जाता है। यह कभी निवेशक की कमी से होता है तो कभी अधिकारियों के निर्णय लेने में देरी से। सैमसंग का प्रोजेक्ट जमीन व अन्य कारणों से रुका हुआ है।

पिछली सेरेमनी की शिलान्यास वाली कंपनियों का ब्योरा

कंपनी प्रोजेक्ट निवेश पूर्ण अवधि उत्पाद
इनफोसिस,नोएडा 5000 जनवरी 2020 आईटी सेक्टर
पेटीएम, गौतम बुद्ध नगर 3500 2021 ई-कामर्स पेमेन्ट
अडानी घाटमपुर-हापुड 2500 मार्च 2021 सेक्टर
लूलू,सुशान्त गोल्फ सिटी,लखनऊ 2000 दिसम्बर 2019 प्लस शॉपिंग मॉल
दि फोनिक्स मिल्स 800 2021 शॉपिंग काम्प्लेक्स
स्पर्श, कानपुर देहात 600 जनवरी 2019 एल्युमीनियम फोइल्स
केआरपीएल (शाहजहांपुर) 502.13 मार्च 2020 पेपर इंडस्ट्री
स्टील प्लांट
केंट आरओ (नोएडा) 300 2020 आरओ प्लांट
केकेजी इंडस्ट्रीज (नोएडा) 250 2022 इलेक्ट्रिक गुड्स

पश्चिमी यूपी
मेरठ
पसवारा ग्रुप 351 करोड़ मेरठ के मोहीनउद्दीन पुर में इसमें बहुपरत वाला क्राफ्ट पेपर, क्राफ्ट बोर्ड, एमजी क्राफ्ट, पेपर एंड डूप्लेक्स बोर्ड बनेगा। इन परियोजनाओं में 200 लोगों को रोजगार मिला है।
बरेली
बीएल एग्रो का 45 करोड़ की लागत से खाद्य पदार्थों की पैकेजिंग उत्पाद तैयार करने का परियोजना लगाई है। यह बरेली में लगाया गया है। इसमें खाद्य तेल की प्रोसेसिंग व पैकेजिंग शामिल है।
नोएडा
केकेजी इंडस्ट्री ने 250 करोड़ की लागत से नोएडा फेज 2 में अपनी यूनिट लगाई है।
मध्य यूपी
हरदोई
ज्ञानधारा एसपी लैब 14 करोड़ से हरदोई के संडीला में पशुचारा उत्पादन यूनिट लगाई है। इसकी क्षमता 250 मीट्रिक टन रोजाना की है। यह चारा दूध प्रोसेसिंग कंपनियों को सप्लाई किया जाएगा।
लखनऊ
लुलु ग्रुप ने लखनऊ में 2000 करोड़ की लागत से शापिंग माल बनाने का लक्ष्य इस साल दिसंबर तक रखा था। अगले छह महीने में इसका लोकार्पण हो जाएगा। लखनऊ में मेदांता अस्पताल का काम भी पूरा होने को है।
कानपुर
गोल्डी ग्रुप के स्पीपिक फूड ने 300 करोड़ से कानपुर में मसाला उद्योग लगाया है। यहां उत्पादन शुरू हो गया है।

Related Articles

Back to top button