Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

मुख्तार के दो करीबियों पर हमला, UP के होमगार्ड्स को राहत

Abpbharat राजधानी लखनऊ | हजरतगंज में ‘मिराज द लाउंज’ से मंगलवार शाम 6:30 बजे पार्टी करके निकल रहे मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि शाहिद जाफरी और नामवर जाफरी पर असलहे से लैस बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में दोनों भइयों को गोली लगी है. राजधानी लखनऊ के सबसे पॉश इलाके में सरेराह हुई इस आपराधिक घटना को लखनऊ के सभी अखबारों ने प्रमुखता से जगह दी है. एनबीटी लिखता है हमलावरों को पकड़ने दौड़े दोनों के दोस्त पर भी बदमाशों ने फायरिंग की. दोनों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया है.

UP के होमगार्ड्स को राहत

अमर उजाला लिखता है सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के होमगार्ड को रहत दी है. इन होमगार्ड को कांस्टेबल के न्यूनतम वेतन के अनुरूप भत्ता मिलेगा. हालांकि शीर्ष अदालत ने होमगार्ड को नियमित करने से इनकार कर दिया है.
पीड़िता ने 12 जुलाई को ही सीजेआइ को खत लिखकर जता दी थी आशंका
दैनिक जागरण लिखता है सड़क दुर्घटना से पहले उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार की ओर से मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगाई को पत्र लिखकर 12 जुलाई को ही हत्या की आशंका जाहिर कर दी गई थी. कोर्ट में पत्र भेज कर विधायक कुलदीप सेंगर और उसके साथियों की ओर से दी जा रही धमकियों की शिकायत की गई थी. उन्नाव के माखी दुष्कर्म कांड में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित कई लोग आरोपित हैं.

निजी स्कूल वैन आज नहीं चलेगी

हिंदुस्तान लिखता है राजधानी लखनऊ में बुधवार को निजी स्कूलों की वन और बसें नहीं चलेंगी, इससे बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को परेशानी होगी. लखनऊ स्कूल व्हीकल्स ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने हड़ताल की घोषणा की है.

Related Articles

Back to top button