Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

इस हफ्ते कांग्रेस को मिल सकता है अंतरिम अध्यक्ष

राहुल गांधी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से पार्टी में नए लीडर को लेकर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. लेकिन कहा जा रहा है कि इस हफ्ते के आखिर तक किसी अंतरिम अध्यक्ष का ऐलान किया जा सकता है.

राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्लियामेंट में पार्टी के कुछ नेताओं से इस बारे में अनौपचारिक बैठक की. इस बैठक में उन्होंने जल्द से जल्द किसी नए नेता को चुनने के लिए कहा. इसके अलावा उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि गांधी परिवार से कोई भी पार्टी अध्यक्ष नहीं बनेगा जिसमें उनकी बहन प्रियंका गांधी भी शामिल हैं.

पार्टी के एक सीनियर नेता ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ”किसी अंतरिम अध्यक्ष का ऐलान इस हफ्ते के आखिर तक कर दिया जाएगा”.

हार के बाद इस्तीफा

बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्हें मनाने की कोशिशें की गई, लेकिन वो नहीं माने. इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 52 सीटों पर जीत मिली थी.

प्रियंका बनें अध्यक्ष

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा इस पद के लिए बिल्कुल फिट होंगी. पार्टी महासचिव पर पूरा भरोसा जताते हुए उन्होंने कहा कि अगर वो कांग्रेस अध्यक्ष चुनी जाती हैं तो हर तरफ से उन्हें समर्थन मिलेगा. उधर एक और सीनियर नेता शशि थरूर के मुताबिक, प्रियंका गांधी इस पद के लिए फरफेक्ट हैं. वो नैचुरल करिश्माई नेता हैं. थरूर ने ये भी कहा कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद नेतृत्व को लेकर ‘स्पष्टता की कमी’ पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है. ऐसे में नए अध्यक्ष को लेकर और ज्यादा देरी नहीं करनी चाहिए.

कई नामों की चर्चा

अध्यक्ष पद के लिए अभी तक करीब आधे दर्जन नाम पर चर्चा हुई. इनमें सचिन पायलट, अशोक गहलोत, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सुशील कुमार शिंदे और केसी गोपाल का नाम शामिल है.

Related Articles

Back to top button