विराट के साथ विवाद की खबरों के बीच रोहित शर्मा ने किया ये ट्वीट
Abpbharat news- वनडे और टी20 फॉरमैट में टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले एक खास मेसेज सोशल मीडिया पर शेयर किया है। विश्व कप में रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की थी और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर रहे थे, हालांकि टीम इंडिया सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी। रोहित सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके थे और टीम इंडिया मैच हार गई थी। रोहित को इस दौरान काफी निराश देखा गया था।
विश्व कप के बाद से ही ऐसी खबरें मीडिया में आने लगीं कि टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच मनमुटाव चल रहा है और इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ा। वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी बातों को सिरे से खारिज कर दिया था और कहा था कि रोहित और उनके बीच में कोई भी मतभेद नहीं है।
अब इस बीच रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसे इस तरह से देखा जा रहा है कि उन्होंने इस विवाद पर विराम लगाने की कोशिश की है। रोहित ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं सिर्फ अपनी टीम के लिए खेलने नहीं उतरता बल्कि अपने देश के लिए खेलने उतरता हूं।’ टीम इंडिया फिलहाल फ्लोरिडा में है, जहां टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 और 4 अगस्त को दो ट्वंटी20 मैच खेलने हैं। सीरीज का आखिरी टी20 मैच 6 अगस्त को वेस्टइंडीज में खेला जाएगा।
इसके बाद टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेगी और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज के साथ टीम इंडिया का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सफर भी शुरू हो जाएगा। रोहित शर्मा की ट्वीट पर कमेंट में एक वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में रोहित फील्डिंग कर रहे हैं और लोग रोहित… रोहित… चिल्ला रहे हैं, जिस पर रोहित उन्हें जर्सी पर लिखा India दिखाते हैं और उसके बाद से लोग इंडिया… इंडिया… के नारे लगाने लगते हैं। रोहित के ट्वीट पर कमेंट्स भी आए-