Main SlideUncategorizedउत्तर प्रदेशउत्तराखंडखबर 50जम्मू कश्मीरट्रेंडिगदिल्ली एनसीआरदेशप्रदेशबिहारबड़ी खबरमध्य प्रदेशविदेशवीडियो

लखनऊः देर रात बदमाशों ने फायरिंग कर कारोबारी से की लूट व धक्का देकर गिराया, केस दर्ज

लखनऊ में जानकीपुरम कॉलोनी स्थित सेंट मैरी स्कूल के पास बुधवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर कारोबारी से डेढ़ लाख रुपये लूट लिए। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बाइक सवार अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

प्रभारी निरीक्षक जानकीपुरम मोहम्मद अशरफ के मुताबिक सेक्टर-3 निवासी सौरभ अग्रहरी लखनऊ से विदेशों में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का काम करते हैं।
बुधवार रात करीब 10 बजे काम खत्म कर वह घर जा रहे थे। सौरभ के मुताबिक उनके पास डेढ़ लाख रुपये थे। जैसे ही वह सेंट मैरी स्कूल के पास गली के मोड़ पर पहुंचे, बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

उन्होंने गली में भागना चाहा। हालांकि, इसके पहले ही बदमाशों ने रुपये भरा बैग छीन लिया और भागने लगे। विरोध किया तो सौरभ को धक्का देकर गिरा दिया। सौरभ की चीख सुनकर आसपास के लोग जुटने लगे तो बदमाश हवाई फायरिंग कर भागने लगे।

पीड़ित के मुताबिक बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की है। व्यापारी से लूट की सूचना मिलते ही सीओ अलीगंज स्वतंत्र कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद आसपास के लोगों से पूछताछ की।

Related Articles

Back to top button