आठ अगस्त से लखीमपुर तक ट्रेन दौड़ाने की तैयारी, यात्रियों को मिलेगी राहत
लखनऊ से सीतापुर के रेल नेटवर्क का विस्तार आठ अगस्त से लखीमपुर तक करने की तैयारी शुरू हो गई है। रेलवे बोर्ड को मंडल प्रशासन ने ऐशबाग से सीतापुर तक चलने वाली तीन जोड़ी पैसेंजर और एक जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का विस्तार लखीमपुर तक करने का प्रस्ताव भेजा है। लखीमपुर तक ट्रेनों का शुभारंभ रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी करेंगे।
ऐशबाग से पीलीभीत तक रेलवे आमान परिवर्तन कर रहा है। पहले चरण में ऐशबाग से सीतापुर तक आमान परिवर्तन होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। रेलवे ने इस रूट पर अभी तीन जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों के अलावा गोरखपुर सीतापुर एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया है। लखीमपुर तक आमान परिवर्तन के बाद रेलवे संरक्षा आयुक्त ने इस रूट का निरीक्षण किया था। उन्होंने रूट पर ट्रेन संचालन के लिए अपनी क्लीयरेंस भी दे दी थी। वहीं पिछले दिनों ही डीआरएम विजय लक्ष्मी कौशिक ने भी लखीमपुर तक निरीक्षण कर ट्रेन संचालन की तैयारियों को परखा था।
अब रेलवे बोर्ड से आठ अगस्त से ऐशबाग से लखीमपुर तक ट्रेन चलाने के लिए तैयारियां करने के आदेश आ गए हैं। रेलवे रूट पर अभी वर्तमान ट्रेनों का ही विस्तार करेगा। जबकि अगले चरण में पीलीभीत तक आमान परिवर्तन होने के बाद रेलवे इस रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाएगा। इसमें नैनीताल एक्सप्रेस, रुहेलखंड एक्सप्रेस और गोकुल एक्सप्रेस को फिर से चलाया जा सकता है।लन की तैयारियों को परखा था।