पाकिस्तानी तालिबान का फरमान, बोले – तेज़ आवाज़ में सुनाई दिए गाने तो उड़ा देंगे
पाकिस्तानी जनता इन दिनों भीषण आर्थिक संकट से गुजर रही है और इमरान सरकार के खिलाफ उनमें काफी गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. लेकिन इसी बीच वहां के लोगों को पाकिस्तानी तालिबान ने ऐसा फरमान सुना दिया है जिससे वो बेहद डरे हुए हैं. पाकिस्तानी तालिबान ने उत्तरी वजीरिस्तान के जनजातीय जिले के लोगों को तेज आवाज में संगीत नहीं बजाने और अपने बच्चों को पोलियो की दवा नहीं पिलाने की चेतावनी दी है और ये भी कहा है कि जो भी इसका उल्लघन करेगा उसे जान से मार दिया ज़ायेगा और यह भी चेतावनी दी गयी है कि कोई भी महिलाएं अकेली घर से बाहर नहीं निकल सकती और उनके साथ किसी पुरुष का होना जरूरी है.
पैम्पलेट में लोगों के कंप्यूटर पर या दुकान में तेज आवाज में संगीत बजाने को प्रतिबंधित करने की बात कही गई है. साथ ही चेतावनी दी गई है कि जहां से संगीत सुनाई देगा, उसे कभी भी उड़ाया जा सकता है.
इतना ही नहीं पाकिस्तान में प्रतिबंधित इस संगठन ने लोगों को धमकी देते हुए कहा है कि हम लोगों को याद दिलाना चाहते हैं कि इस तरह के बयान तालिबान की तरफ से पहले भी जारी किए जा चुके हैं लेकिन उन्हें अनसुना कर दिया गया है. इस बार अगर निर्देशों का उल्लंघन किया गया तो उन्हें अंजाम भुगतना होगा.