देश

दुनिया भर के कई नेताओं ने दी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि, विश्व के साथ भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने में उनकी अहम भूमिका को भी याद किया गया

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर दुःख जताते हुए तमाम देशो ने दुःख व्यक्त किया जिसमे  अमेरिका, चीन, बांग्लादेश, ईरान और सिंगापुर के नेताओं ने शोक व्यक्त किया तथा विश्व के साथ भारत के संबंधों को प्रगाढ़ करने में उनकी अहम भूमिका को याद किया गया , हालाकि  मई 2014 से मई 2019 तक विदेश मंत्री रह चुकीं सुषमा  स्वराज का  निधन मंगलवार की  रात को  हो गया था  वह 67 वर्ष की थीं। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने स्वराज को ‘मित्र’ और ‘मजबूत सहयोगी’ करार दिया तथा कहा कि स्वराज अमेरिका के इस विचार से सहमत थीं कि ज्यादा लोकतांत्रिक विश्व अधिक शांतिपूर्ण होता है।

 

पोम्पिओ का  ट्वीट कर सुषमा स्वराज के निधन पर दुःख जताया –

पोम्पिओ ने ट्वीट कर कहा की ,’अपनी मित्र और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर से शोकसंतप्त हूं। वह एक मजबूत सहयोगी थीं जो इस विचार से सहमत थीं कि अधिक लोकतांत्रिक विश्व अधिक शांतिपूर्ण होता है। उनके परिवार और भारत की जनता के प्रति मेरी संवेदना है।’बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सुषमा  स्वराज के निधन पर शोक जताते  हुए कहा कि उनके देश ने एक ‘अच्छा मित्र’ खो दिया है।

एस्पिनोसा ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज के निधन पर दुःख जताया –

एस्पिनोसा ने ट्वीट किया, ‘सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं, एक असाधारण महिला एवं नेता, जिन्होंने अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित कर दिया। मुझे भारत यात्रा के दौरान उनसे मिलने का मौका मिला और मैं हमेशा उन्हें याद करूंगी।’

 

Related Articles

Back to top button