देश
अतीक अहमद के अकाउंटेंट पवन पर फर्जी दस्तावेज बनाने पर हेराफेरी का आरोप
सीबीआई की स्पेशल क्राइम ब्रांच ने देवरिया जेल में लखनऊ के व्यापारी के साथ मारपीट के मामले में अतीक अहमद के अकाउंटेंट पवन को किया गिरफ्तार | पवन पर फर्जी दस्तावेज बनाने और दस्तावेजों में हेराफेरी करने का आरोप है। सीबीआई ने पवन को रिमांड पर लिया | रिमांड पर लेकर पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
उच्चतम न्यायालय का आदेश :
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर जांच कर रही सीबीआई की टीम इस मामले में अतीक के एक बेटे जकी अहमद को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और दूसरे बेटे उस्मान की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट भी हासिल कर लिया है।