आज शाम देश को संबोधित कर सकते है पी एम नरेंद मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. ऐसा मानना है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 को खत्म करने और इसे दो केंद्र शासित क्षेत्रों में बदलने के फैसले पर बात करेंगे. ऐसा भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी कश्मीर को लेकर कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतिम बार देश को लोकसभा चुनाव से पहले 27 मार्च को सैटेलाइट रोधी मिसाइल द्वारा एक जीवित सैटेलाइट को मार गिराने की की घोषणा करते हुए राष्ट्र को संबोधित किया था
स्वतंत्रता दिवस के संबोधन से ठीक पहले होगा यह संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी का राष्ट्र के नाम यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है, जब स्वतंत्रता दिवस के कुछ दिन ही बचे हैं. दरअसल प्रधानमंत्री मोदी को 7 अगस्त को ही देश को संबोधित करना था लेकिन वरिष्ठ भारतीय नेता और पूर्व केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया.
घाटी में भारी संख्या में की गई है सुरक्षाबलों की तैनाती
संविधान के अनुच्छेद 370 के चलते जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा मिला हुआ था. इन्हीं प्रावधानों के चलते अन्य राज्यों के नागरिक जम्मू-कश्मीर में संपत्ति आदि नहीं खरीद सकते थे.मोदी सरकार के इस कदम का कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने विरोध किया है. नई व्यवस्था लागू कराने के लिए जम्मू-कश्मीर में भारी मात्रा में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. खुद NSA अजीत डोभाल घाटी में पहुंचे हुए हैं और सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित कर रहे हैं. कई नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है. ऐसा किसी भी बड़ी घटना से बचने के लिए किया गया है.