देश
ट्रक की जोरदार टक्कर से मंदिर हुआ क्षत्रिगस्त
राजधानी रकाबगंज चौराहे से ऐशबाग जा रहे ट्रक ने बिरहाना चौराहे पर बने दुर्गा मंदिर को बीती रात तीन बजे ट्रक ने मारी टक्कर , ट्रक की रफ़्तार इतनी तेज थी की मंदिर पूरी तरह से क्षत्रिगस्त हो गया |
वही आप को ये भी इस वजह से स्थानीय नागरिको मे काफी गुस्सा है स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी | सूचना मिलते ही पान्डेय गंज चौकी पर तैनात सिपाही महिपाल व राजेश नेमंदिर पहुचे मंदिर पहुचकर सिपाही ने ट्रक चालक को पकड़ लिया।