रूस के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान का छोड़ा हाथ ,कहा -भारत का 370 पर संवैधानिक फैसला
जम्मू-कश्मीर में हुई ऐतिहासिक फैसले को ले कर अब रूस भी भारत के हाथ थाम लिया है ,रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि भारत का जम्मू और कश्मीर को दो भागों में विभाजित करना और केंद्र शासित प्रदेश बनाना यह एक सवैंधानिक फैसला है। उन्हें उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर पर मोदी सरकार द्वारा लिए गए फैसले से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव में वृद्धि नहीं होगा।
रूस के विदेश मंत्री श्री सर्गेई लावरोव ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि भारत-पाकिस्तान के मतभेदों को द्विपक्षीय आधार पर राजनीतिक और राजनयिक तरीकों से हल किया जाएगा। भारत और पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में किए गए बदलाव के बाद किसी तरह के तनाव को बढ़ावा नहीं देंगे।’वहीं चीन ने भी भारत और पाकिस्तान से अपने विवादों को सुलझाने पर बातचीत करने को कहा है।
Ministry of Foreign Affairs of Russia: Moscow expects that India and Pakistan will not allow aggravation of the situation in the region due to the change by Delhi in the status of the state of Jammu and Kashmir. (1/3) pic.twitter.com/TN9g62LN5g
— ANI (@ANI) August 10, 2019
दरअसल पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कश्मीर फैसले पर अपना अगला कदम लेने के लिए राय के लिए चीन पहुंचे जिसके बाद शुक्रवार को चीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी। चीन विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हम पाकिस्तान और भारत से बातचीत के जरिए विवाद को सुलझाने व संयुक्त रूप से शांति एवं स्थिरता को कायम रखने का आह्वान करते हैं।’
बता दें कि 6 जुलाई को भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर से सभी विशेष अधिकार को हटाकर उसे दो भागों में विभाजित कर केंद्रशासित प्रदेश घोषित कर दिया था। लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दोनों को अलग कर केंद्रशासित प्रदेश बना दिया गया है।
सरकार द्वारा हुए फैसले को लेकर पाकिस्तान की निदे उडी हुई है जिसके चलते उसने भारत के साथ राजनेतिक संबंधों को कम कर दिया है। आपको बता दे की भारत से पाक जाने वाली समझौता एक्सप्रेस और थार एक्सप्रेस पर भी रोक लगा दी है। साथ ही पाक ने भारतीय फिल्मों के स्क्रीनिंग पर भी बैन लगा दी है।