उत्तर प्रदेश
लखनऊ-दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली निजी तेजस ट्रेन में वीआईपी कोटा नहीं
लखनऊ-दिल्ली के बीच चलने वाली देश की पहली निजी तेजस ट्रेन में वीआईपी कोटा के तहत सांसद, विधायक, राज्यों के मंत्री, जनप्रतिनिधि, रेल अफसर और मीडियाकर्मियों को कंफर्म बर्थ नहीं दी जाएगी। ट्रेन में किसी भी वर्ग को किराए में रियायत नहीं मिलेगी।
इस ट्रेन में 5-12 साल के बच्चे का पूरा किराया लगेगा। हालांकि इसका किराया हवाई जहाज के किराए का आधा होगा और सुविधाएं विश्वस्तरीय होंगी। उम्मीद है कि दिल्ली-लखनऊ के बीच अक्टूबर माह में देश की पहली निजी तेजस ट्रेन दौड़ने लगेगी।