Main Slideट्रेंडिगदेशबड़ी खबर
नेफियू रियो नें ली नागालैंड के सीएम पद की शपथ, शाह-निर्मला भी रहे मौजूद
नागालैंड में गुरुवार को बीजेपी-एनडीपीपी की गठबंधन सरकार ने शपथ ली. एनडीपीपी के वरिष्ठ नेता नेफियू रियो ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ 10 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. ये शपथ ग्रहण समारोह कोहिमा लोकल ग्राउंड में हुआ. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू भी मौजूद रहे. ऐसा पहली बार हुआ है कि नागालैंड में किसी सरकार ने खुले मैदान में शपथ ली हो.
एक दिसंबर, 1963 को यहीं से तत्कालीन राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने नागालैंड राज्य के गठन की घोषणा की थी. राज्यपाल पीबी आचार्य ने मुख्यमंत्री नेफियू रियो और 10 मंत्रियों को मैदान के मुख्य मंच से पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. रियो ने अंग्रेजी भाषा में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.