उत्तर प्रदेश
राजधानी लखनऊ में थाना मडियांव में राकेश शर्मा नामक व्रद्ध ने किया आत्महत्या
आज अभी राजधानी लखनऊ में थाना मडियांव के अंतर्गत चौकी घेला के पास ग्राम मन खेड़ा में राकेश शर्मा नामक व्रद्ध ने किया आत्महत्या जो कि उसके पिता का नाम कृपा शंकर शर्मा वे काल रात को दारू के नशे में आकर वे अपने रूम में गया था उसके बाद सुबह उसकी माता जी जब उसके पास गई तो वे अपने ही अंगोछे से ही फाशी लगा लिया था तभी उनकी माता जी अपने छोटे लड़के को बुलाकर रोने लगी और उसी के पास के किसी व्यक्ति ने 100 नम्बर पर कॉल किया और पुलिस को सूचना दिया और मोके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने अंडर में लिया और उसको pm कर लिए जिला अस्पताल भेजा गया है