मनोरंजन
लंदन स्ट्रीट पर मां के साथ अक्षय कुमार, पोस्ट शेयर करके दिया खास मैसेज
अक्षय कुमार इन दिनों शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक लेकर लंदन में अपनी मां अरुणा भाटिया के साथ समय बिता रहे हैं. अक्षय कुमार की मां की घुटनों की सर्जरी हुई है, ऐसे मौके पर अक्षय मां के साथ ही हैं.
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर मां के साथ लंदन की स्ट्रीट पर वॉक करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ अक्षय ने एक खास संदेश भी दिया है. एक्टर ने लिखा, शूटिंग शेड्यूल के बीच समय निकालकर मां के साथ लंदन में. ये मायने नहीं रखता है कि आप जीवन में कितने व्यस्त हैं. ये कभी मत भूलिए आपके पैरेंट्स भी आपकी उम्र बढ़ने के साथ-साथ बूढे़ हो रहे हैं. उनके साथ वक्त बिताइए, जब भी ऐसा संभव हो.